रायपुर 28 मार्च 2022 : रेलवे इंस्टीट्यूट ग्राउंड डब्ल्यू.आर.एस. कॉलोनी रायपुर में दिनांक 22 मार्च से 27 मार्च तक स्व. चन्द्र बेहेरा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
स्व. चन्द्र बेहेरा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य आतिथ्य सामाजिक कार्यकर्ता सावित्री जगत के हाथों हुआ। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों और टूर्नामेंट के आयोजकों को बधाई देते हुए सावित्री जगत ने कहा कि खेल का हमारे जीवन में बहुत महत्त्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। देश की बागडोर आज युवाओं के हाथों में है और युवाओं को मानसिक, शारीरिक और वैचारिक रूप से मजबूत होने के लिए अपना कुछ समय खेलो में भी लगाना चाहिए। इस आयोजन में रायपुर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुस्ताक अली प्रधान, चंद्र बेहेरा मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रद्युम बेहेरा, पार्षद पुरुषोत्तम चंद्र बेहेरा, शैलेन्द्र नायक, संतोष भारती, राजीव नायक, डैनी कुमार, नारायण बंछोर, एम. वेंकट रमन्ना, भद्रू शेन्द्रे, देवेंद्र नायक, सुमीत कुमार, हेमा सागर, पांडुराम गावड़े का योगदान रहा।