रायपुर 28 मार्च 2022 : महापौर श्री एजाज ढेबर आज छत्तीसगढ़ फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा जैनम मानस भवन में आयोजित लड़के और लड़कियों की सब जूनियर नेशनल फेंसिंग प्रतियोगिता में पहुंचे. इस अवसर पर महापौर ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागीयो से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम के 23 वें संस्करण के लिए एसोसिएशन को बधाई देते हुए महापौर श्री एजाज ढेबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लड़के एवं लड़कियों में प्रतिभा की कमी नहीं है और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिभाओं को अवसर प्रदान कर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने सभी सुविधाएं सुलभ कराने संकल्पित है. उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष स्टेडियम में बच्चों के लिए फेंसिंग स्ट्रिप बनाया जाएगा.