झारखण्ड 03 जून 2022 : पेट्रोल का हिसाब रखने वाले एक आदमी ने जब देखा कि उसकी 5.5 लीटर की टंकी वाले Hero Duet स्कूटर में पेट्रोल पंप वाले ने 6 लीटर पेट्रोल भर दिया. तो उसने इसकी शिकायत पेट्रोलियम मंत्रालय (Petroleum Ministry) को टैग करते हुए ट्विटर पर की. लेकिन ये आखिर मुमकिन कैसे हुआ?
मामला झारखंड के रांची का :
जहां एक शख्स ने पेट्रोलियम मंत्रालय को टैग करते हुए अपनी समस्या बताई शिकायत का जवाब देते हुए मंत्रालय ने जवाब दिया कि प्रिय ग्राहक आपने जिस पेट्रोल पंप से फ्यूल भरवाया था, उसकी जांच की गई है. हमें किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं मिली हैं।
लेकिन ऐसा हुआ कैसे ?
मंत्रालय ने इसका जवाब देते हुआ कहा की कंपनियां टंकी की रिकमेंडेड कैपिसिटी बताती हैं और एक्यूरेट कैपिसिटी, रेकमेंडेड कैपिसिटी से ज्यादा होती हैं। इसलिए 5.5 लीटर की टंकी में 6 लीटर पेट्रोल आ जाता हैं।