रायपुर। रायपुर में सरेआम मारपीट और गुंडई करने वालों का पुलिस ने जुलूस निकाला है। आरोपियों के बीच इलेक्ट्रिक ऑटो के किराए को लेकर विवाद शुरू हुआ फिर विवाद इतना बढ़ गया कि पहले पक्ष के युवक से मारपीट होने के बाद उसने अपने दोस्तों को बुला लिया।
फिर उन्होंने बांस-डंडे से दूसरे पक्ष के युवकों को दौड़ाकर शो-रूम के भीतर घुसकर पीट दिया। इस मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग थानों में FIR दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि रविवार शाम को तेलीबाधा थाना अंतर्गत श्याम नगर में मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें दिलप्रीत सिंह नाम के व्यक्ति को संतोष यादव और अन्नू यादव ने शराब के नशे में ऑटो से लोहे का रॉड निकालकर मारपीट की थी।