रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में स्मार्ट सिटी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) श्री उज्जवल पोरवाल ने स्मार्ट सिटी के विभिन्न प्रगतिरत प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शास्त्री मार्केट पुनर्विकास, मटन मार्केट पुनर्विकास, महाराजबंध एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), और नरेय्या तालाब एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) जैसी परियोजनाओं का जायजा लिया।
सीओओ श्री पोरवाल ने इंजीनियरिंग टीम और वर्क एजेंसियों को कार्यों को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा नहीं होता है, तो संबंधित ठेकेदारों का अनुबंध पेनल्टी के साथ निरस्त कर उन्हें काली सूची में डाला जाएगा।
इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री पंकज कुमार पंचायती और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संबंधित प्रोजेक्ट इंजीनियर्स तथा पीएमसी टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स लिमिटेड के सदस्य भी उपस्थित थे।