रायपुर 30 मार्च 2022 : नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर और रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा के साथ गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में जोन 3 के महात्मा गांधी वार्ड के जयहिंद चौक और समीपवर्ती मार्गों के डामरीकरण कार्य हेतु भूमिपूजन हुआ। इस अवसर पर वार्ड पार्षद डॉक्टर प्रमोद साहू, जोन कमिश्नर श्री आर.के. डोंगरे भी उपस्थित थे। कार्य की कुल लागत लगभग 19 लाख रूपये है।