रायपुर 30 मार्च 2022: महापौर श्री एजाज ढेबर नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र में निरन्तर जनसमस्याओं के निदान हेतु सकारात्मक पहल कर रहे हैं। महापौर ने नलघर की पुरानी टंकी के समीप स्थित अपने शासकीय आवास में सुबह 10 से 11 बजे तक एक घंटे की अवधि के लिये जनहित में जनसुविधा हेतु जनता दरबार प्रारम्भ किया है। आज जब महापौर ने जनचौपाल लगायी, तो लगभग 100 से अधिक नागरिकों ने उनसे मिलकर उक्त सकारात्मक पहल को लेकर महापौर की कार्यप्रणाली को सराहा। आज जनचौपाल में महापौर को 60 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें मुख्य रूप से अधिकतर लोगों ने मकान दिलवाने की मांग की, महापौर ने नागरिकों की सभी मांगों एवं समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं नियमानुसार त्वरित निदान करने के सम्बन्ध में कार्य से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार को नियमित रूप से सुबह 10 बजे से 11 बजे के मध्य 1 घंटे की अवधि के लिए अपने शासकीय आवास में जनचौपालन लगा रहे है। कोई भी नागरिक जनचौपाल में आकर उनसे सीधे मिलकर उन्हें अपनी मांगों एवं समस्याओं से अवगत करवा सकता है।