IND vs NZ 1st Test: सरफराज खान ने टीम इंडिया के लिए शतक जड़ दिया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बैंगलोर में खेला जा रहा है. इस मैच के चौथे दिन सरफराज ने शतक जड़ दिया. उन्होंने लंच ब्रेक तक 125 रन बना लिए थे. सरफराज का इस पारी से जुड़ा दिलचस्प वीडियो सामने आया है. इसमें वे ऋषभ पंत को रन लेने से रोकते हुए नजर आ रहे हैं. अगर पंत दौड़ते तो रन आउट हो जाते.
दरअसल भारत के लिए सरफराज खान नंबर चार पर बैटिंग करने आए. वहीं ऋषभ पंत नंबर पांच पर बैटिंग के लिए पहुंचे. मैच के चौथे दिन शनिवार को सरफराज ने सिंगल लिया. इसके बाद ऋषभ दूसरे रन के लिए दौड़ रहे थे. लेकिन सरफराज ने उन्हें रोक दिया. पंत रन आउट होने से बाल-बाल बचे. सरफराज उन्हें रोकने के लिए पिच पर उछलने लगे. यह देख टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ी भी हंसने लगे. सरफराज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.