निगम एमआईसी में 17 एजेण्डों पर चर्चा कर आवष्यक निर्देष दिये गये,निराश्रित पेंषन हेतु 185 परिवार सहायता हेतु 18 नये आवेदन |

0
14

रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर की एमआईसी बैठक महापौर श्री एजाज ढेबर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन, नागभूषण राव, श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार, श्री सतनाम सिंह पनाग, रितेश त्रिपाठी, समीर अख्तर, सहदेव व्यवहार, जितेंद्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावर, आकाश तिवारी, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, निगम सचिव श्री विनोद पांडेय, अपर आयुक्त श्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल, श्रीमती कृष्णा खटीक, पंकज शर्मा और सभी जोन कमिश्नरों के साथ विभागों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे। यह बैठक नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तीसरी मंजिल सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें 17 एजेंडों पर चर्चा की गई और एमआईसी द्वारा आवश्यक निर्देश जारी किए गए।

बैठक में एमआईसी ने निराश्रित पेंशन योजना के 185 पात्र और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 18 नए पात्र आवेदनों को स्वीकृति दी। संस्कृति विभाग द्वारा प्रस्तुत एजेंडे में पीएस सिटी कॉलोनी के पहुंच मार्ग के आस-पास स्थित नगर निगम सीमा की निजी बस्ती का नामकरण “सैनिक नगर” रखने और प्रवेश द्वार पर गेट लगाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे एमआईसी ने अनुमोदित कर निगम सामान्य सभा की आगामी बैठक में रखने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री मुरलीधर राठौर के नाम से कैलाशपुरी ढाल हनुमान मंदिर से शीतला मंदिर तक के मार्ग का नामकरण करने का प्रस्ताव भी विचारार्थ आगामी सामान्य सभा में रखने का निर्देश दिया गया।

मोटर कार्यशाला के तहत, प्लेसमेंट के माध्यम से 87 वाहन चालकों, 2 मैकेनिक, 1 वेल्डर, और 2 कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति का प्रस्ताव रखा गया, साथ ही उच्च श्रेणी शिक्षिका श्रीमती साधना साहू को निगम कन्या उच्च माध्यमिक शाला में संविदा नियुक्ति और सेवानिवृत्त व्याख्याता श्री धर्मेंद्र कुमार जैन को पुनर्नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया।

15वें वित्त आयोग के जल घटक के तहत बंधवा तालाब और पहाड़ी तालाब सौंदर्यीकरण कार्यों की एमआईसी ने स्वीकृति दी। तेलीबांधा तालाब के लिए 1.5 एमएलडी एसटीपी के निर्माण के बाद उसे 2 एमएलडी एसटीपी में अपग्रेड करने के लिए 10 साल तक रखरखाव के लिए निविदा का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया, जिसमें 2 करोड़ 65 लाख 42 हजार रुपये का खर्च प्रस्तावित है।

15वें वित्त आयोग के तहत वर्ष 2020-21, 2021-22 और 2022-23 के शेष राशि से विभिन्न जोन में बीटी टॉपिंग और पेंच रिपेयर कार्यों के लिए क्रमशः 1 करोड़ 62 लाख 46 हजार, 2 करोड़ 43 लाख 69 हजार और 4 करोड़ 86 लाख 18 हजार की स्वीकृति दी गई।

अधोसंरचना मद में ले. अरविंद दीक्षित वार्ड के तहत पशु होटल और शेट्टी के घर से बड़े नाले तक नाली निर्माण कार्य स्थल परिवर्तन कर बजाज कॉलोनी दुर्गा मंदिर के पास नाली निर्माण के प्रस्ताव और जोन 10 के तहत फुंडहर अटल पथ में अटल परिसर स्थापित करने के कार्य को स्थल परिवर्तन करते हुए आईएसबीटी उद्यान परिसर में अटल परिसर स्थापित करने के प्रस्ताव को एमआईसी द्वारा स्वीकृति दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here