रायपुर में ट्रक और एक्सयूवी के बीच भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। घटना के बाद मौके पर एडिशनल एसपी ग्रामीण समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया। यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।
नारायणपुर: वहीं, नारायणपुर जिले में सड़क के गड्ढों के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हैं, जिनमें 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा बुधवार रात को कोडोली ग्राम पंचायत के इरपानार गांव के पास हुआ। ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 16 ग्रामीण राशन लेकर लौट रहे थे, तभी मढ़ोनार के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में एक महिला और दो पुरुष ट्रॉली के नीचे दबकर मारे गए, जबकि 12 ग्रामीण घायल हो गए। इनमें 5 महिलाएं, 6 पुरुष और 1 बच्ची शामिल हैं। घायलों को छोटे डोंगर के अस्पताल लाया गया। पुलिस ने घटना स्थल से तीन ग्रामीणों को ट्रॉली के नीचे से बाहर निकाला। वन मंत्री केदार कश्यप ने स्थानीय प्रशासन से तत्काल सहायता करने और घायलों का इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।