रायपुर, 5 मार्च: नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 2 के तहत रमण मन्दिर वार्ड नंबर 14 में पिछले एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति की समस्या उत्पन्न हो गई थी। वार्ड पार्षद सूर्यकान्त राठौड़ ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और जोन 2 के कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे के साथ मिलकर पाईप लाईन की जांच की।
पाईप लाईन की ट्रेसिंग के दौरान रेल्वे स्टेशन के पास दो जगह लीकेज पाया गया, जो एयरटेल कम्पनी द्वारा केबल डालने के कार्य के दौरान पाईप लाईन के क्षतिग्रस्त होने के कारण हुआ था। इस पर, वार्ड पार्षद और जोन कमिश्नर ने एयरटेल कम्पनी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, कम्पनी द्वारा जुर्माना न अदा करने की स्थिति में उसे नगर निगम जोन 2 क्षेत्र में केबल कार्य करने से रोकने का आदेश भी दिया गया।
वार्ड पार्षद सूर्यकान्त राठौड़ ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने के लिए गड्ढा खुदवाया और पाईप लाईन की मरम्मत का कार्य जारी किया। फिलहाल, दोनों स्थानों पर लीकेज की मरम्मत की जा रही है, ताकि जल आपूर्ति की समस्या का समाधान किया जा सके।