आज शहर के 60 से अधिक तालाबों पर श्रद्धालु अपने परिवार के साथ संध्या अर्क के लिए पहुंचेंगे। रायपुर के खारुन नदी तट महादेव घाट के अलावा बिरगांव का व्यास तालाब,सड्डू तालाब, सोनडोंगरी तालाब, गुढ़ियारी तालाब, हीरापुर छुइयां तालाब।
समता कॉलोनी के आमातालाब, नरैया का तालाब, कर्बला तालाब, खमतराई का तालाब, रोहिणीपुरम का तालाब, कोटा का शीतला तालाब और प्रोफेसर कॉलोनी के भैया तालाब में सजावट की गई है। वहीं, तालाब के आस-पास रंगीन लाइट लगाई गई है। बीरगांव, भनपुरी, उरला और हीरापुर जैसे इलाकों से बड़ी संख्या में छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ेगी।
महादेव घाट में 50 हजार से अधिक श्रद्धालु जुटेंगे
छठ पूजा के लिए महादेव घाट पूरी तरह सजकर तैयार है। यहां 5 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान यहां 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु जुटेंगे। छठ महापर्व आयोजन समिति के प्रमुख राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पार्किंग, लाइटिंग और वस्त्र बदलने का कमरा बनाया गया है। गुरुवार की शाम महादेव घाट पर खारुन मैया की महाआरती होगी।
पहला अर्घ्य
व्रत से पहले शाम के अर्घ्य के लिए सूप मे घी से बने ठेकुआ, चावल के आटे और घी से बने लड्डू, फल और दीये से सजाया जाता है। व्रतियों के परिवार के सदस्य इसे एक बड़े (टोकरी) में रखकर छठी मैया के गीत गाते हुए घाटों पर ले जाते हैं ।