Shah Rukh Khan को धमकी देकर 50 लाख की फिरौती मांगने वाला फैजान रायपुर से पकड़ाया, चल रही पूछताछ

Mumbai : सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी मिलने के बाद शाहरुख खान की टीम ने बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इस बीच, पूरे मामले के तार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से जुड़े गए। पुलिस के मुताबिक, शाहरुख को जिस फोन से धमकी मिली है, वो फैजान के नाम से रजिस्टर्ड है और आखिरी लोकेशन रायपुर में मिली। बांद्रा पुलिस तत्कार रायपुर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। पंडरी थाने में हो रही पूछताछ आरोपी को अभी रायपुर के पंडरी थाने में रखा गया है और यहीं पूछताछ की जा रही है। इससे पहले रायपुर से मिली जानकारी के मुताबिक, शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी रायपुर से दी गई थी। जान से मारने की धमकी के साथ ही उनसे फिरौती की मांग भी की गई थी। बांद्रा पुलिस के मुताबिक, 5 नवंबर को रात में बांद्रा पुलिस थाने में फोन आया था। फोन एक सिपाही ने उठाया था। फोन करने वाले ने कहा था कि बैंडस्टैंड वाला शाहरुख खान इसी इलाके में रहता है ना? उससे कह देना कि 50 लाख रुपए दे दे, नहीं तो मार डालूंगा। सिपाही ने सामने वाले का नाम पूछा, तो उसने कहा कि मैं कौन हूं और कहां से बोल रहा हूं, इससे क्या फर्क पड़ता है। नाम लिखना है तो हिंदुस्तानी लिख देना। इसके बाद सिपाही ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। अब शाहरुख की टीम की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद जांच तेज हो गई है। संभव है कि आने वाले दिनों में इस मामले में शाहरुख खान से भी पूछताछ की जाए। इस बीच, आशंका जताई जा रही है कि शाहरुख खान को धमकी मिलने का यह मामला कुछ दिन पहले का हो सकता है। बीते दिनों किंग खान का जन्मदिन था और हर साल की तरह इस बार उनके निवास ‘मन्नत’ के सामने फैंस की भीड़ नहीं जुटने की दी गई थी। कहा जा रहा है कि पुलिस ने शाहरुख की मिली धमकी के मद्देनजर यह कदम उठाया था। जल्द ही बांद्रा पुलिस आधिकारिक जानकारी देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed