रायपुर 05 मई 2022 : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दहेज का मामला सामने आया है। जहां बारात लेकर आया दूल्हा ऐन वक्त पर दहेज में कार मांगने लगा। दोनों पक्षों में कुछ विवाद हुआ और दूल्हा बिना दुल्हन लिए बारात लेकर लौट गया। दुल्हन ने आज कोतवाली थाने पहुंचकर दूल्हे के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया।
जाने पूरा मामला
खंडवा के ग्राम नहाल्दा निवासी 22 वर्षीय युवती की शादी सत्यम मीणा निवासी दीपगांव जिला हरदा के साथ तय हुई थी। दहेज में पल्सर बाइक देना तय हुआ था। मंगलवार को दोपहर में दूल्हा सत्यम बारात लेकर आया। दुल्हन ने बताया कि शाम करीब छह बजे शादी की सभी रस्में पूरी होने के साथ ही फेरे भी हो गए थे। इस दौरान दूल्हे ने यह कहते हुए हंगामा खड़ा कर दिया कि दहेज में पल्सर बाइक नहीं लूंगा, मैंने आप लोगों को कार का बोला था. कार कहां है मुझे बताओं, नहीं तो मैं दुल्हन को यहीं छोड़ जाऊंगा। सत्यम के यह कहने के बाद बाराती भी विवाद करने लगे।
घटना के बाद पीड़ित परिवार और दुल्हन ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई, जिसके बाद थाने में अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।