बिहार 05 मई 2022 : बेतिया जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहाँ पर एक बोलेरो ने एक बुजुर्ग को रौंद दिया है। जिससे बुजुर्ग व्यक्ति का घटनास्थल पर ही मौत मौके पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग व्यक्ति सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे बोलेरो ने उन्हें रौंद दिया जिससे उनका घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पूरा मामला बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवर कुड़िया पंचायत के वार्ड नं 3 स्थित खजुरबानी टोला गावं का है। जहां बुधवार की रात 11 बजे बोलेरो की ठोकर से नागेंद्र पासवान (50) व्यक्ति की मौत हो गयी।
रात में वे शौच के लिये सड़क पार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार आ रहें बोलेरो की चपेट में आ गए। इससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी और वह वही लहूलुहान होकर ढ़ेर हो गये। वहीं परिजन जबतक पहुंचते तब तक बोलेरो वाला भागने में सफल रहा। मृत अधेड़ कन्हाई पासवान का पुत्र ने बताया कि घटना की सूचना रात में मझौलिया पुलिस को दी गयी। सूचना पर मझौलिया थाने का गस्ती दल घटना स्थल पर पहुंच मामले के जांच में जुटी है।