खेल। मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया। भारत को आखिरी पारी में जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला था। रोहित शर्मा की टीम 121 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 235 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में 174 रन बनाए। भारत ने इसके जवाब में पहली पारी में 263 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में 121 रनों के स्कोर पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई।
इस हार के बाद सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम को इसके लिए सेल्फ रिव्यू की सलाह दी है। वहीं, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा, घर पर टीम इंडिया का यह शर्मनाक प्रदर्शन है।