रायपुर। जिला हॉस्पिटल की आई ओटी बैक्टिरिया से भरी पड़ी थी। यही नहीं जगह-जगह फंगस भी लगी हुई थी। यह खुलासा एम्स से आई रिपोर्ट में हुआ है। ओटी में आंखों के ऑपरेशन के बाद संक्रमण फैल गया था। दो लोगों को पूरी तरह से दिखना बंद हो गया है। शासन स्तर पर ओटी की जांच के लिए एम्स और मेकाहारा को एक्सपर्ट जांच के लिए कहा गया।
एम्स हॉस्पिटल की रिपोर्ट आ गई है। पांच बिंदु में हुई जांच में पाया है कि ओटी में बैक्टीरिया भरे पड़े थे। कई स्थानों पर फंगस भी लगी थी। विस्तृत रिपोर्ट तो अफसरों ने साझा नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि बैक्टीरिया और फंगस से ही संक्रमण फैला था। मेकाहारा की रिपोर्ट आनी बाकी है। इधर ओटी में फंगस की पुष्टि के बाद अब इसकी जांच की जा रही है कि फंगस कैसे लगी और किसी का ध्यान क्यों नहीं गया। यदि ध्यान गया था तो ऑपरेशन कैसे हो गए।