सेक्स रैकेट : मसाज सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का हुआ ख़ुलासा…

पुणे, 19 जून 2022 : द व्हाइट विलो स्पा’ मसाज सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का हुआ भंडाफोड़, इस मामले में असम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के साथ मुंबई की एक मॉडल समेत असम और मणिपुर की कुल छह युवतियों को रिहा किया गया है।

पुणे पुलिस ने इस मामले में व्हाइट विलो स्पा के सहायक प्रबंधक सूफियां जमालुद्दीन अहमद (23) को गिरफ्तार किया है। वहीं इस स्‍पा के मालिक वेंकटेश टीपू राठौड़ (38), मैनेजर देवीसिंह उर्फ ​​लीलाधर शंकरसिंह चव्हाण (30) और इस फ्लैट के मालिक अभिनव रामनाथ वाजपेयी और मोना रामनाथ वाजपेयी की पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

स्पा सेंटर का संचालन औंध के कोटबागी अस्पताल के पास रिद्धि लोटस, माधुरी पार्क सीएचएस के एक फ्लैट से किया जा रहा था। पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने छापा मार दिया।

You may have missed