रायपुर 04 अप्रैल 2022: राजधानी रायपुर में बीती रात आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया है। टिकरापारा इलाके में व्यापारी और उसकी पत्नी को बंधक बनाकर आरोपियों ने हथियार के दम पर इस घटना को अंजाम दिया है। साथ ही घर मे रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए है।
जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार के रात 3 से 4 बजे के बीच की है। टिकरापारा थाना क्षेत्र के देवपुरी साईं वाटिका की है। यहां पर दिनेश कुमार साहू का मकान है। रविवार की रात सभी खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे। तभी तड़के रात छह से सात बदमाश उनके घर चोरी करने पहुंचे थे। चोरों की आहट सुन दिनेश और उसकी पत्नी उठी तो आरोपी अपने हाथ मे डंडे और धारदार हथियार रखे हुए थे। आरोपियों के पास हथियार देखकर पति पत्नी डर गए, जिसके बाद बदमाशों ने दोनों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद कमरे, आलमारी में रखे नगदी और सोने चांदी के जेवरात लेकर सभी आरोपी फरार हो गए। इस घटना के बाद पीड़ितों ने इसकी शिकायत टिकरापारा थाने में दर्ज कराई है।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुये एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल, क्राइम एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी को जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है।