04 अप्रैल 2022 : पाकिस्तान की सियासत में एक और बड़ा उलटफेर सामने आया है. पाकिस्तान के कैबिनेट सचिवालय की ओर से जारी एक अधिसूचना के अनुसार इमरान खान को देश के प्रधानमंत्री पद से आधिकारिक रूप से हटा दिया गया है. हालांकि, कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति होने तक इमरान खान की यह पद संभालेंगे. इससे पहले पाकिस्तान सरकार में पूर्व मंत्री शेख रशीद ने दावा किया था कि इमरान अभी 15 दिन प्रधानमंत्री बने रहेंगे.
जानकारी के मुताबिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति की ओर से नेशनल असेंबली भंग कर दी थी. वहीं, इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने खारिज कर दिया था.