रायपुर , 09 अक्टूबर 2023 : छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास व रोजगार सृजन करने आदि मांगों को लेकर एम. ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के पदाधिकारियों व सांसद विजय बघेल से मुलाकात हुई । जिसमें विभिन्न विषयों को लेकर साधक संवाद हुआ।
जिसमे छत्तीसगढ़ी भाषा को रोजगार विडिशा में जाने तथा इसके भाषायी महत्व को बढ़ाने, तथा केन्द्र सरकार की हत्तीसगढ़ में आगामी वर्ष मे संचालित होने वाले पी० एम० योजना में छत्तीसगढ़ी भाषा में डिग्री धारकों हेतु पद श्रमन, तथा आठवीं अनुसूची में शामिल करवाने आदि विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा – परिचय हुयी।
जिसमें इन विषयों पर सहमति जताते हुये सीसद विजय बघेल जी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया ही । संगठन के पदाधिकरियों को किया। सोशल मिडिया पर कुछ लोगों द्वारा राजनैतिक रूप से सांसद विजय बघेत कि छवि खराब करने के लिए जो भ्रामक व तथ्यहिन खबर फैला रहे हैं। मै उसका खण्डन करता हूँ।