कोरबा से ब्यूरों चीफ रमेश शर्मा की रिपोर्ट
कोरबा । जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र में आज गुरुवार सुबह एक जंगली हाथी घुस आया है, जहां हाथी हरदीबाजार के रास्ते ग्राम रलिया पहुंच गया। हाथी ने मार्निंग वॉक पर निकली एक महिला पर हमला कर दिया था।
वन विभाग के से मिली जानकारी के मुताबिक अभी हाथी नराइबोध के रास्ते गेवराबस्ती कुसमुण्डा की ओर जा रहा है, वन विभाग यदि सही समय पर नहीं पहुँचते तो फिर किसी के साथ अप्रिय घटना घट सकती थी। फिलहाल वन अमला तैनात हैं जहां हाथी पर नजर बनाए हुए हैं।