IPL 2024 : खम्हारडीह में IPL मैच पर सट्टा खिलाते युवक गिरफ्तार…

रायपुर : खम्हारडीह में IPL मैच पर सट्टा खिलाते युवक को गिरफ्तार किया गया है। एसपी संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में थाना क्षेत्र मे अडडेबाजो, चाकू बाजो एवं जुआ-सटटा पर नकेल कसने लगातार कार्यवाही जारी है इसी क्रम मे दिनांक 11.04.2024 को जरिए टेलीफोन सूचना मिलने पर कि बनियान ट्री के पास सौरभ मिश्रा नामक लडका इंडियन प्रीमियर लीग में चल रहे क्रिकेट मैच गुजरात टाईटस व राजस्थान रायल्स के बीच मैच मे सटटा खिला रहा है।
जिस सूचना पर मौका पहुंचकर आरोपी सौरभ मिश्रा पिता सुशील मिश्रा उम 26 वर्ष सा०- भवानी नगर थाना खम्हारडीह रायपुर के कब्जे से 01 नग वीवो कम्पनी का मोबाईल जिसका IMEI नं0-865227039753191, 65227039753184 जिसमे जियो का सिम लगा हुआ कीमती 12000/- रुपये, 04 नग मोबाईल स्क्रीन शाट जिसमे सटटा लिंक REDDYCARE.IN व CRICBET99 लिखा, 01 नग सटटा पटटी लिखा कापी, 01 नग डाट पेन, नगदी रकम 1420/- रुपये कुल मशरुका 13420/- रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम – सौरभ मिश्रा पिता सुशील मिश्रा उम्र 26 वर्ष सा०- भवानी नगर थाना खम्हारडीह रायपुर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *