टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले पहले T20 मुकाबले में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया दूसरा T20 मैच आज नागपुर में खेलेगी. भारत को सीरीज में खुद को बनाए रखने के लिए आज हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. पहले T20 में भारतीय बल्लेबाजों का परफॉर्मेंस शानदार रहा था लेकिन गेंदबाजी बेहद ही खराब रही थी. ऐसे में आज भारतीय टीम अपनी गेंदबाजों को बेहतर करना चाहेगी.
Jasprit बुमराह की हो सकती है वापसी
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी होगी. ऐसे में खराब फॉर्म से गुजर रहे भुवनेश्ववर कुमार को बाहर बैठना पड़ सकता है. इसके अलावा उमेश यादव की जगह दीपक चाहर को मौका दिया जा सकता है. पहले T20 में उमेश का परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा था. ऐसे में टीम मैनेजमेंट आज प्लेइंग इलेवन में उमेश की जगह दीपक को मौका दे सकती है.
वहीं, पंत और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) में किसे मौका मिलेगा यह भी देखने वाली बात होगी. वैसे, पहले T20 में कार्तिक को शामिल किया गया था. ऐसे में उम्मीद यही है कि आजभी कार्तिक को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा.
Rohit और Virat पर रहेगी सबकी नजर
भारत को बल्लेबाजी में आक्रमक रवैए का फायदा मिल रहा है. पिछले मैच में इसी अंदाज में बल्लेबाजी करके केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने रन बटोर कर स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया था जबकि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्दी आउट हो गए थे.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन :
Rohit Sharma (captain), KL Rahul, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Dinesh Karthik, Axar Patel, Yuzvendra Chahal, Deepak Chahar, Jasprit Bumrah and Harshal Patel