ननकट्ठी : ग्राम ननकट्ठी के स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सामुदायिक भवन, हाईस्कूल में अतिरिक्त कक्ष, गौठान में वर्क शेड गतिविधि कमरा, प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक शाला में संधारण कार्य, शेलीग्रेशक निर्माण कार्य का लोकार्पण क्षेत्र के विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सोवाड़ा के कर कमलों में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत ननकट्ठी के सरपंच भुनेश्वरी वर्मा ने गांव की प्रमुख समस्याओं का निराकरण के लिए ध्यान आकृष्ठ कराकर मांग पत्र सौंपा गया जिसमें शासकीय महाविद्यालय, गांव के एकमात्र खेल मैदान में मिनी स्टेडियम, गांव की प्रमुख है।
सरपंच पंच एवं ग्रामीणों द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, साल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में नटवर ताम्रकार अध्यक्ष नगर पालिका अहिवारा, सतीश साहू विधायक प्रतिनिधि, प्रेमलाल नायक सांसद प्रतिनिधि, जितेन्द्र यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष जेवरा, लीमन साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष अहिवारा, भाजपा नेता हेमंत देवांगन, सत्येन्द्र राजपूत, दिलीप वर्मा, गुलाब साहू, चंद्रिका वर्मा पूर्व जनपद सदस्य, बलराम साहू पूर्व उपसरपंच, पीलूराम यादव पंच, धरमूराम मरकाम पंच, जितेन्द्र यादव पंच, सोहन लाल वर्मा, पोषण पटेल, मिथलेश कश्यप, खेमू ठाकुर, ठाकुर राम ठाकुर, नंदकुमार साहू, ठाकुर राम ठाकुर, नरसिंह निषाद, मारकंडे साहू, जानिक साहू, पत्रकार बंधु आनंद साहू, रवि सेन, लोकेश राजपूत व ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालक व आभार व्यक्त पोषण सिंह राजपूत ने किया।
संवाददाता
आनंद साहू