बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा छतरपुर ग्राम गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किलोमीटर की पदयात्रा 21 नवंबर से शुरू हो गई है। आज सनातन हिन्दू एकता यात्रा का दूसरा दिन है। पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मौलाना शहाबुद्दीन और कर्नाटक CM सिद्धारमैया दोनों को चुनौती दी है कि, तुममें दम हो तो मुझे रोक के दिखाओ। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि यह यात्रा अमन शांति के बजाय सांप्रदायिक माहौल न पैदा कर दे। मौलाना ने कहा कि वह (धीरेंद्र शास्त्री) अक्सर मुसलमानों के खिलाफ बयान देते हैं, जिसे मुसलमानों को तकलीफ पहुंचती है। इस बयान पर पलटवार करते हुए पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, ना हम बंद होंगे और ना यात्रा बंद होगी।
कर्नाटक के CM सिद्धारमैया के इस यात्रा से भारत को अफगानिस्तान पाकिस्तान जैसा बनाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, हिन्दू यात्रा से ही हिंदुस्तान बनेगा। अब हिंदुस्तान हिंदुस्तान होकर रहेगा। हमारी उनको चुनौती हम नहीं रुकेंगे तुममें दम हो तो रोक लो।