छिंदवाड़ा, म.प्र. 08 अप्रैल 2022: मध्यप्रदेश में पोस्टेड आईएएस अफसर अभिषेक सर्राफ को हाथ की नस कटने की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभिषेक सर्राफ की हाल में शादी हुई थी। चर्चा है कि उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की है।
छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती अभिषेक के एमएलसी रिपोर्ट के मुताबिक उनके हाथ में लगभग 3.50 इंच का घाव पाया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक चोट सेल्फ इंफ्लेक्टेड यानी स्वयं कारित है, जिस वजह से अफवाहों का दौर जोरों पर है। प्रोबेशनर अभिषेक, जो कि अमरवाड़ा के एसडीएम भी है, इमरजेंसी वार्ड में सुविधाओं को लेकर डॉक्टरों पर भी अपनी खुलकर भड़ास निकाली, जिससे भीड़ इकठ्ठी हुई और खबरे शुरू हो गई। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।