रायपुर – नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर निगम उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा ने जोन 7 कार्यालय का दौरा कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लंबित प्रकरणों की जांच की। जांच के दौरान 4 लंबित प्रकरण पाए गए, लेकिन किसी भी प्रकरण की एंट्री नहीं की गई थी।
इस लापरवाही पर उपायुक्त ने संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू करने और नागरिकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।