दहेज़ लोभी पति ने की पत्नी से हैवानियत, प्राइवेट पार्ट में डाली बोतल…
दिल्ली, 10 जून 2022 : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली (इज्जतनगर) निवासी एक महिला ने अपने पति के ऊपर दहेज़ प्रतरणा का आरोप लगाया हैं महिला ने इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में आवेदन देकर किया हैं,
महिला द्वारा लगाए गए आरोप बेहद क्रूरता भरे हैं|
महिला ने शिकायती पत्र में अपने साथ हुई सारी हैवानियत का ब्योरा दिया हैं जिसके अनुसार आरोपी से उसकी शादी चार साल पहले 8 जुलाई को हुई थीं, मनमुताबिक दहेज़ न मिलने के कारण ससुराल वाले उसे हमेशा परेशान करते थें, बेटी को जन्म देने के बाद से ससुराल वाले उसे नापसंद करने लगें थें जिसके कुछ समय से ससुराल वाले एक लाख रूपये दहेज़ की ज़िद में अड़े थें दहेज़ न मिलने पर उसे मरना पीटना शुरु कर देते थें।
जब इतने में भीं दहेज़ नहीं मिला तो आरोपी पति ने महिला के प्राइवेट पार्ट में बोतल डाल दीं और धूप में उसे मुर्गा बनने के लिये मजबूर कर दिया। महिला ने बताया कि पति उसके साथ रोज कुकर्म करता था उसके चीखने चिल्लाने में खुश होता था।
स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी हैं।
