रायपुर: नगर निगम रायपुर की उपायुक्त राजस्व, डॉ. अंजलि शर्मा ने आज जोन 10 क्षेत्र के अंतर्गत मारुति हेरिटेज और पारेख शोरूम सहित अन्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, सहायक राजस्व अधिकारी श्री महादेव रक्सेल और अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर मौजूद थीं
उपायुक्त ने निगम के सम्पतिकर वसूली अभियान का निरीक्षण किया और बड़े बकायादारों से तत्काल सम्पतिकर जमा कराया। यह निरीक्षण निगम के राजस्व विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान की प्रभावशीलता को सुनिश्चित करने के लिए किया गया।