मुंबई: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) निर्माता टेस्ला भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खोलेगी। कंपनी ने हाल ही में इस शोरूम के लिए डील फाइनल की है। यह शोरूम 4,000 स्क्वायर फीट के क्षेत्रफल में स्थापित होगा, जहां टेस्ला अपने कार मॉडल्स को शोकेस और बेचेगी। शोरूम के लिए लीज एग्रीमेंट पांच साल के लिए किया गया है, और कंपनी इस स्थान के लिए 900 रुपये प्रति वर्ग फीट यानी करीब 35 लाख रुपये का मंथली रेंट देगी।
दिल्ली में भी हो सकता है टेस्ला का दूसरा शोरूम
कंपनी ने दिल्ली में भी अपना दूसरा शोरूम खोलने की योजना बनाई है, और ऐसा माना जा रहा है कि यह शोरूम दिल्ली के एयरोसिटी कॉम्प्लेक्स में खोला जा सकता है। टेस्ला के CEO इलॉन मस्क ने हाल ही में पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान मुलाकात की थी, जिसके बाद कंपनी ने भारत में 13 नई नौकरियों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि टेस्ला अप्रैल तक भारत में अपने कारों की बिक्री शुरू कर सकती है।
भारत में इम्पोर्ट पॉलिसी से टेस्ला की एंट्री आसान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला भारत में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) लाने की योजना बना रही है। यह कार 25,000 डॉलर (लगभग 21.71 लाख रुपये) की कीमत में हो सकती है। हालांकि, भारतीय बाजार में इसे आयात करते वक्त कस्टम ड्यूटी के कारण इसकी कीमत 36 लाख रुपये तक हो सकती है। वर्तमान में भारत में आयातित इलेक्ट्रिक कारों पर 75% तक बेसिक कस्टम ड्यूटी लगती है, लेकिन सरकार के नए इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत कंपनियों पर सिर्फ 15% ड्यूटी लागू हो सकती है, जिससे टेस्ला की एंट्री आसान हो जाएगी।
भारत में EV मैन्युफैक्चरिंग के लिए सरकार का समर्थन
केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए ‘स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार्स इन इंडिया’ (SPMEPCI) योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत सरकार ने आयातित EV कारों पर ड्यूटी को 70% से घटाकर 15% करने का फैसला लिया है, जिससे विदेशी कंपनियों को भारत में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करने में आसानी होगी।
इसलिए, टेस्ला अपनी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट भारत में स्थापित करने का निर्णय बाद में ले सकती है, और फिलहाल जर्मनी से तैयार EVs को भारत में आयात करके बेचने की योजना बना रही है।