रायपुर : गत रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों लोकार्पित “तक्षशिला “ स्मार्ट लाइब्रेरी का कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने देर रात औचक निरीक्षण किया।
अध्ययन में जुटे युवाओं से उन्होंने विस्तार से बात की और सुविधाओं के संबंध में उनकी राय माँगी। युवाओं ने सुविधाओं को उपयुक्त बताया। देर रात निरीक्षण पर निकले कलेक्टर डॉ. सिंह ने वाई फ़ाई जोन में कंप्यूटर संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये हैं ।