BIG BREAKING : “राजा रघुवंशी हत्याकांड, सोनम के भाई गोविंद का सामने आया बयान, कहा- ‘हत्यारों को हो फांसी'”

इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर मंगलवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी राजा के घर पहुंचा। मीडिया से बातचीत में उसने साफ कहा कि जिसने भी राजा की हत्या की है, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
गोविंद ने दावा किया कि उसे सोनम की साजिश के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और वह गाजीपुर में सोनम से सिर्फ दो बार मिला। उसने कहा, “मैंने कोई गुनाह नहीं किया और न ही मुझे सोनम ने कुछ बताया। राज कुशवाहा तो हमारे यहां सिर्फ एक कर्मचारी था और सोनम उसे राखी बांधती थी।”
गोविंद ने बताया कि सोनम ने अपनी मां को भी राज कुशवाहा के बारे में कुछ नहीं बताया था। उसके अनुसार, सोनम की शादी महज मुहूर्त के कारण जल्दबाज़ी में की गई थी। वहीं राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने भी कहा कि गोविंद इस साजिश से अनजान लगता है और उसका कोई अपराध रिकॉर्ड नहीं है।
विपिन ने मीडिया के सामने गोविंद को लाकर उसका पक्ष भी रखा। उन्होंने कहा, “गोविंद का स्वभाव अच्छा है, लेकिन सोनम ने सात-सात परिवार बर्बाद कर दिए। हम सभी दोषियों को फांसी की सजा दिलाना चाहते हैं।”
मेघालय पुलिस ने इस हत्याकांड में सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा और तीन सुपारी किलर्स—आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया है। ‘ऑपरेशन हनीमून’ के नाम से की गई इस कार्रवाई में खुलासा हुआ कि सोनम ने 23 मई को सोहरा में राजा की हत्या की साजिश रची थी।
पुलिस के अनुसार, सोनम ने राजा को सुनसान जगह पर ले जाकर हत्या करवाई। इसके बाद वह 9 जून को गाजीपुर में सरेंडर कर दी गई। पुलिस को अब तक 42 सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत मिले हैं जो इस साजिश को उजागर करते हैं।
राजा रघुवंशी का परिवार और पूरा रघुवंशी समाज अब दोषियों को फांसी की सजा की मांग कर रहा है।