“मोदी जी के नेतृत्व में भारत चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बना” – CM विष्णुदेव साय का बड़ा बयान

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को रायपुर के सिविल लाइंस स्थित सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि 2014 में भारत विश्व की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था और आज वह चौथे स्थान पर पहुंच गया है, यह सब प्रधानमंत्री मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्शिता का परिणाम है।

 पीएम मोदी को “हनुमान” का दर्जा

कोविड काल की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने न केवल अपने देश में वैक्सीन बनाई बल्कि 100 से अधिक देशों को वैक्सीन देकर सहायता की। कई देशों ने प्रधानमंत्री मोदी को संकट में सहायक ‘हनुमान’ की उपाधि दी है, जैसे हनुमानजी ने संजीवनी लाकर लक्ष्मण की रक्षा की थी।”

 आतंकवाद-नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार

CM साय ने कहा, “देश आज आतंकवाद के खिलाफ और छत्तीसगढ़ नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा है।”
उन्होंने बताया कि:

  • 425 माओवादी न्यूट्रलाइज किए गए,

  • 1388 ने आत्मसमर्पण किया,

  • 1443 गिरफ्तार हुए।

यह सब प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से संभव हुआ है। बस्तर जैसे क्षेत्रों में अब शांति स्थापित हो रही है।

आवास योजना की रफ्तार, मिस्त्री भी कम पड़ गए

CM ने बताया कि बीजेपी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवासों की स्वीकृति दी गई।
“अब हालात ऐसे हैं कि इतने घर बन रहे हैं कि राजमिस्त्रियों की भी कमी पड़ गई है।”

 मोदी सरकार की 11 साल की प्रमुख उपलब्धियाँ:

  • जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना

  • तीन तलाक बिल से मुस्लिम महिलाओं को अधिकार

  • छत्तीसगढ़ में किसानों को 3100 रु. प्रति क्विंटल धान मूल्य

  • 13 लाख किसानों को 3716 करोड़ रु. का भुगतान

  • 70 लाख महिलाओं को हर माह 1000 रु. की महतारी वंदन योजना

  • भूमिहीन मजदूरों को 10,000 रु. वार्षिक सहायता

  • राम लला दर्शन योजना का लाभ 22,000 से अधिक श्रद्धालुओं को

  • धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना में 80 हजार करोड़ रु. का बजट, छत्तीसगढ़ के 6691 आदिवासी गांव शामिल

  • पीएम किसान सम्मान निधि के तहत छत्तीसगढ़ के 26 लाख किसानों को वार्षिक 6000 रु.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *