बेमेतरा , 08 मई 2023 : छत्तीसगढ़ मे धर्मान्तरण का खेल बंद होने का नाम ही नही ले रहा है.आये दिन ईसाई मिसनारियो द्वारा जबरन हिन्दुओ को बहला फुसलाकार धर्म परिवर्तन करने की धंधा चल रहा है. आज एक ऐसे ही ताज़ा मामला बेमेतरा जिले के घोरहा गांव मे देखने को मिला जहाँ गांव में चर्च और प्रार्थना सभा की निर्माण और लोकार्पण को लेकर जमकर हंगामा हुआ.
दरसल गांव मे ज्यादा कोई ज्यादा ईसाई परिवार नही है.बावजूद गांव मे चर्च और प्रार्थना सभा का निर्माण व् लोकार्पण किया जा रहा है.जिनके विरोध मे पूर्व मंत्री दयालदास बघेल और ग्रामीण विरोध कर रहे है.मंत्री दयालदास बघेल के नेतृव मे ग्रामीण नादघाट थाना पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया और चर्च व् प्रार्थना सभा के निर्माण व् लोकार्पण मे रोक लगाने की मांग की है. साथ ही राज्य सरकार पर आरोप लगाया की धर्मान्तरण को बढ़ावा दे रहे है.
वही हंगामा और शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे शासकीय अमला ने पूर्व मंत्री और ग्रामीणों को समझाइस देते नजर आये. लेकिन बिना लिखित आश्वाशन और घर मे स्टे लगाने की मांग पर अड़े रहे.राजश्व विभाग के स्टे के बाद ही मंत्री और ग्रामीण हनुमान पाठ कर धरना प्रदर्शन का समापन किया।