रायपुर के खारून नदी में एक महिला की लाश बरामद हुई है। महिला, जो पारिवारिक विवाद के कारण घर से निकली थी, के लापता होने की रिपोर्ट मंदिर हसौद थाने में दर्ज करवाई गई थी। डीडी नगर पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान सावित्री पटेल के रूप में हुई है। वह शादीशुदा थीं और उनके दो बच्चे थे। कुछ दिन पहले, महिला अचानक अपने घर से निकल गई थी। उसके बाद परिवार ने आसपास और रिश्तेदारों के घरों में उसे तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। फिर, महिला के परिवार ने मंदिर हसौद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद से पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई थी।