छात्रा ने पानी पीने की इजाजत मांगी तो प्रधानपाठक बोले-यूरिन पी लो, बलरामपुर कलेक्टर ने किया निलंबित…

बलरामपुर. वाड्रफनगर ब्लॉक के फूलीडूमर माध्यमिक विद्यालय में छात्रा को आपत्तिजनक शब्द बोलने वाले प्रधानपाठक को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। दरअसल 30 अगस्त को माध्यमिक शाला में विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जानी थी। इसी दौरान एक छात्रा ने प्रधानपाठक रामकृष्ण त्रिपाठी से स्कूल से बाहर जाकर पानी पीने के लिए परमिशन मांगी। इस पर प्रधानपाठक ने पहले तो गंदा नाली का पानी पीने के लिए बोला। फिर बाद में पानी की जगह यूरिन पीने के लिए बोलकर आपत्तिजनक व्यवहार किया।
इससे छात्रा मानसिक रूप से व्यथित हो गई। उसने घर लौटने के बाद परिजन को पूरे मामले की जानकारी दी। इस पर परिजन व ग्राम के सरपंच ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की तो इस मामले ने तूल पकड़ लिया। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने छात्रा के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करने वाले प्रधानपाठक को निलंबित कर दिया है। प्रधानपाठक इससे पूर्व में भी स्कूल में हिडन कैमरा रखने को लेकर विवादों में आ चुके हैं, इस कृत्य के लिए भी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।