जांजगीर-पामगढ़ . पामगढ़ थाना क्षेत्र के मेऊ गांव में हाईटेंशन तार पर चढ़े विक्षिप्त युवक मलेंद्र विश्वकर्मा (35) को उतारने पावरग्रिड के कर्मचारी व पुलिसकर्मियों को पसीना आ गया। लगातार पांच घंटे मशक्कत के बाद युवक को 150 फीट उपर चढ़े युवक को नीचे उतारा। उसे बाद में थाने लाया गया, जहां और उससे पूछताछ की जा रही है। शुक्र है उक्त हाईटेंशन तार में करंट प्रवाहित नहीं हो रहा था, वर्ना युवक की जान चली जाती। इस दौरान मौके पर युवक को देखने सैकड़ों की भीड़ जुट गई थी। सूचना पाकर पहुंची डायल 112 की टीम भी मौके पर उसे नीचे उतारने जद्दोजहद करती रही। इस दौरान एक बिजलीकर्मी को भी युवक को उतारने के लिए चढाया गया। इसके बाद युवक को उतारने में कामयाबी मिल सकी।