कोंडागांव । नगर के शासकीय इनडोर ऑडिटोरियम में युवा शक्ति फाउंडेशन के तत्वावधान में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें जिले के अग्रणी शिक्षा संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतिस्पर्धा और देशभक्ति पर आधारित नृत्य नाटिकाएं रहीं, जिनमें छात्राओं ने अद्वितीय प्रदर्शन किया।
इस आयोजन में जवाहर नवोदय विद्यालय ने भारत की आजादी की लड़ाई और रानी लक्ष्मीबाई की वीरता को नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों से विशेष सराहना मिली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के सर्वश्रेष्ठ किसान का 5 बार पुरस्कार प्राप्त डॉ. राजाराम त्रिपाठी (राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय किसान महासंघ (AIFA), चेयरमैन, सेंट्रल हर्बल एग्रो मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CHAMF),की गरिमा में उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।