रायपुर : भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रायपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह और रायपुर नगर पालिक निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में प्रतिदिन निरन्तरता से चलाया जा रहा है.
इस क्रम में आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 9 के तहत रहेजा रेसीडेंसी परिसर में एआईजी ( ट्रेफिक ) संजय शर्मा के नेतृत्व में सामाजिक संगठन स्टे विथ मी के स्वयंसेवकों सहित नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 9 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा रहेजा रेसीडेंसी के रहवासी मतदाताओं को दिनांक 7 मई 2024 को रायपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने जा रहे मतदान में मतदाता के रूप में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने की सामूहिक शपथ दिलवाई गयी.
शत – प्रतिशत मतदान की सामूहिक शपथ सामाजिक संगठन स्टे विथ मी के स्वयंसेवकों, नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय , कार्यपालन अभियंता के. के. शर्मा, नागेश्वर रामटेके , सहायक अभियंता अंशुल शर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आत्मानन्द साहू सहित जोन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में रहेजा रेसीडेंसी आवासीय परिसर के रहवासी मतदाताओं को एआईजी ( ट्रेफिक) संजय शर्मा द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत दिलवाई गयी.
इसके साथ ही सामाजिक संगठन स्टे विथ मी के स्वयंसेवकों सहित नगर पालिक निगम जोन नम्बर 9 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मतदाता रहवासियों को रहेजा रेसीडेंसी में शत – प्रतिशत मतदान के सम्बन्ध में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.