बिलासपुर। एक युवती को प्रेमी ने मिलने के बहाने बुलाया, लेकिन विश्वासघात करते हुए उसने अपने चाचा के साथ मिलकर उसका गैंगरेप कर दिया। किसी तरह उनके चंगुल से बचकर भागी युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।
शादी का झांसा देकर बुलाया, फिर रची साजिश
23 वर्षीय युवती की दोस्ती देवरीखुर्द के सतबहनिया मंदिर के पास रहने वाले राजऋषि सिंह (32) से हुई थी। दोनों अक्सर बातचीत करते थे और युवक ने उसे शादी का वादा किया था। भरोसे में आकर युवती 1 अप्रैल को राजऋषि के बुलाने पर उसके चाचा सुरेंद्र कुमार सिंह (56) के नहरपारा सफेद खदान स्थित घर पहुंची।
चाचा-भतीजे ने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म
घर पहुंचते ही राजऋषि ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान चाचा सुरेंद्र कुमार सिंह की नीयत भी खराब हो गई। दोनों ने युवती को बंधक बनाकर डराया-धमकाया और गैंगरेप किया।
बचकर भागी युवती, पुलिस ने किया गिरफ्तार
किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर निकली युवती ने 2 अप्रैल को तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी अभय बैस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।