बेटों ने पिता को रास्ते में ही मारकर दफनाया, मां ने पूछा तो बोले…

उत्तर प्रदेश, 10 जून 2022 : मामला यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के मधुबनवा गांव का है, यहा के निवासी परशुराम का अपने बेटों राजाराम व सोनू से जायदाद को  लिए अक्सर विवाद होता था|
चार जून को विवाद इतना बढ़ गया की कलियुगी बेटों ने अपने पिता को ही मौत के घाट उतर दिया, और शव को एक नाले के किनारे दफन कर घर लौट आये। जब घर में मां ने बेटों से पूछा कि पिता कहां हैं तो बेटों ने कहा कि नौगढ़ में छोड़ कर आये हैं, जल्द ही घर आ जाएंगे। काफी समय तक पति के घर नहीं लौटेने पर परेशान पत्नी ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
दोनों बेटों ने दूध बेचने जा रहे अपने पिता को रास्ते मे जान से मारने की योजना बनाई, इस अपराध को अंजाम देकर दोनों ने शव को नाले के किनारे दफनाकर घर लौट आये। परशुराम (मृतक) के घर वापस नहीं लौटने पर उसकी पत्नी सरस्वती ने बेट राजाराम व सोनू से पूछताछ की  जिसका कोई सही-सही जवाब नहीं मिला। जिसके बाद सदर थाना में पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामला दर्ज होने पर पुलिस ने छानबीन शुरू की, जिसके बाद सारी सच्चाई सामने आ गई।
पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो शक बेटों पर गया। जब बेटों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने पिता की हत्या की बात कुबूल कर ली और शव को बरामद करवा दिया।

You may have missed