रायपुर ,22 अगस्त 2023 : नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम स्वास्थ्य विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन शाखा द्वारा जोनों के स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से राजधानी शहर के कॉलेजों में जाकर युवा छात्र-छात्राओं से सम्पर्क कर उनसे राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत रायपुर शहर को स्वच्छ रेंकिंग में श्रेष्ठ स्थान दिलवाने ऑनलाइन फीडबेक लिया जा रहा है. वहीं शहर के उद्यानों में जाकर वरिष्ठ नागरिकों से स्वच्छ सर्वेक्षण पर ऑनलाइन फीडबेक लिया जा रहा है.
महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने नगर निगम स्वास्थ्य विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन शाखा की ओर से सभी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, वरिष्ठ नागरिकों, महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं,आवासीय कॉलोनियों के रेसीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित सभी राजधानीवासियों से अधिक से अधिक संख्या में स्वच्छ सर्वेक्षण पर ऑनलाइन फीडबेक अपने मोबाइल पर रायपुर शहर के सर्वोपरि हित में स्वच्छता एप्प को प्ले स्टोर से तत्काल डाउनलोड कर मोबाइल नम्बर पर आये ओटीपी के साथ ऑनलाइन फीडबेक सबमिट करके स्वच्छ सर्वेक्षण पर अपना ऑनलाइन फीडबेक देने एवं रायपुर शहर को राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में श्रेष्ठ रेंकिंग दिलवाने सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान किया है.