रायपुर 05 मई 2022 : अगर आप छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश के भोपाल, जबलपुर, रीवा और पश्चिम बंगाल के संतरागाछी तक की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो ट्रेनों की लिस्ट चेक कर ले छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले 17ट्रेन को एक महीने के लिए रद्द कर दिया गया है. इस बार 8 लोकल और 9 एक्सप्रेस ट्रेन करीब एक महीने के लिए रद्द कर दी गई हैं. इस बार रेलवे ने ट्रेन रद्द करने का कारण भी नहीं बताया है.
रद्द होने वाली ट्रेने
1) दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
2) दिनांक 05 से 23 मई, 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
03) दिनांक 06 से 24 मई, 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा – बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
04) दिनांक 05 से 23 मई, 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
05) दिनांक 06 से 24 मई, 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
06) दिनांक 09 एवं 16 मई, 2022 को नांदेड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड- – संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
07) दिनांक 11 एवं 18 मई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 संतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी