रायपुर : नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने आज राजधानी शहर में जीई मार्ग पर आमानाका फ्लाई ओव्हर के नीचे निर्माणाधीन वेंडिंग जोन एवं मल्टी एक्टीविटी सेंटर के स्थल का प्रत्यक्ष अवलोकन जोन 7 जोन कमिष्नर जसदेव सिंह बाबरा, कार्यपालन अभियंता सुषील मोडेस्टस, सहायक अभियंता नगर निवेश नितिश झा एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया।
नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी एमडी ने अधिकारियों से आमानाका फ्लाई ओव्हर के नीचे निर्माणाधीन नये वेंडिंग जोन एवं मल्टी एक्टीविटी सेंटर के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी ली। आयुक्त एवं एमडी ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संबंधित अधिकारियों को निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु शीघ्र करवाने के निर्देश दिये।