रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों का नगर निगम जोन 10 क्षेत्र के तहत डुमरतराई सब्जी बाजार पुरैना तालाब, न्यू राजेन्द्र नगर, काशीराम नगर में सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन करते हुए जानकारी लेकर स्थल समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। आयुक्त ने निर्देशित किया कि नगर निगम रायपुर क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियां अच्छी तरह से की जाये एवं इस हेतु कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडी जाये।
आयुक्त श्री विश्वदीप ने अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, जोन 10 कमिश्नर श्री राकेश शर्मा , उपायुक्त डाॅ. दिव्या चंद्रवंशी, श्री जसदेव सिंह बाबरा, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही, कार्यपालन अभियंता स्वच्छ भारत मिशन श्री रधुमणी प्रधान, जोन 10 कार्यपालन अभियंता श्री दिनेश सिन्हा, सहायक अभियंता स्वच्छ भारत मिशन श्री योगेश कडु, जोन सहायक राजस्व अधिकारी श्री महादेव रक्सेल सहित जोन 10 के संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न स्थानों का जोन 10 क्षेत्र में अवलोकन करते हुए जोन कमिष्नर एवं सहायक राजस्व अधिकारी से बडे भवनों एवं परिसरों , व्यवसायिक क्षेत्रों में करारोपण हुआ है अथवा नहीं की जानकारी ली ।
आयुक्त ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए शत – प्रतिशत राजस्व वसूली दिये गये लक्ष्य के अनुरूप निगम हित में हर हाल में सुनिश्चित करने का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये।