फिल्म स्टार आमिर खान ने अर्जुन अवॉर्डी कृपाशंकर पटेल को मुंबई में अपने घर पर सम्मानित किया। इंदौर के रहने वाले पटेल ने आमिर से मिलने पर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आमिर ने उन्हें देख कर उनके पैर छू लिए। इसके बाद आमिर ने गले लगाकर कहा, “आपसे मिलता हूं तो मुझे एनर्जी मिलती है।”
कृपाशंकर पटेल सोमवार को मुंबई में आमिर के घर पहुंचे थे, जहां आमिर ने रेलवे के पहलवानों का स्वागत किया। इस मुलाकात के दौरान दोनों ने भारत की कुश्ती को लेकर कई पहलुओं पर चर्चा की। यह मुलाकात दो घंटे तक चली और बहुत ही दिलचस्प रही।
कृपाशंकर पटेल का किस्सा सुनकर आमिर हंसे
कृपाशंकर पटेल ने आमिर को एक दिलचस्प किस्सा सुनाया जब उन्हें 2000 में कुश्ती के लिए अर्जुन अवॉर्ड मिला था। पटेल ने कहा, “मैं अवॉर्ड लेकर दिल्ली से इंदौर लौट रहा था। निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में मेरे सामने कुछ लोग बैठे थे, जो पेपर पढ़ रहे थे। जब उन्होंने मेरे फोटो को देखा, तो बोले, ‘देखो, अपने इंदौर के पहलवान को अर्जुन अवॉर्ड मिला है,’ लेकिन वे मुझे पहचान नहीं पाए।”
पटेल ने आगे बताया, “कुछ समय बाद नागदा रेलवे स्टेशन आया, और वहां 200 लोग मेरे स्वागत के लिए ढोल-ताशे और फूल-माला के साथ पहुंचे। वे नारे लगा रहे थे, ‘कृपाशंकर पटेल जिंदाबाद!’ यह देखकर मैं कोच के गेट पर आ गया। फिर भी स्वागत करने वाले मुझे पहचान नहीं पाए। काफी देर बाद एक पहलवान ने मुझे पहचाना और मुझे कंधे पर उठा लिया।” यह सुनकर आमिर जोर से हंस पड़े।
आमिर ने रेलवे द्वारा आयोजित कुश्ती स्पर्धा का निमंत्रण दिया
इस मुलाकात में कृपाशंकर पटेल ने आमिर को इंदौर के पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय से मिलवाया, जिन्होंने आमिर को अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवानों की कुश्ती स्पर्धा के लिए बधाई दी। आकाश ने आमिर को इंदौर आने का न्योता भी दिया।
पटेल ने बताया कि भारतीय रेलवे कुश्ती दल के करीब 80 पहलवानों ने आमिर के घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान दंगल फिल्म में बेहतरीन कुश्ती दृश्यों और सफलता के लिए भारतीय रेलवे कुश्ती दल के कोच और पहलवानों ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया।