नवसारी 18 मई 2022 : गुजरात के नवसारी जिले से खौफनाक घटना सामने आ रही है जहाँ एक शादी समारोह के बाद गिफ्ट में मिले पैक को खोलना दूल्हे को भारी पड़ गया। हत्या की साजिश के तहत दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट में बम दिया। जब गिफ्ट पैक को खोला गया तो उसमें से टेडी बियर निकला। टेडी बियर को हाथ में लेते ही ब्लास्ट हो गया। जिसमें दूल्हा समेत उसका तीन साल का भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, शादी 12 मई को सलमा की शादी गावित नाम के युवक से हुई थी। शादी के बाद मंगलवार को जब वो शादी में मिले गिफ्ट देख रहे थे, तभी धमाका हुआ और दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार दुल्हन सलमा की बड़ी बहन के प्रेमी रहे राजू धसनुख पटेल ने हत्या की साजिश रची थी। इस घटना को लेकर पता चला है कि आरोपी ने एक आशा वर्कर के हाथों एक टेडी वियर जैसा इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट भेजा था।