सांड पर अचानक किसी ने फेंका पानी, फिर सांड ने गुस्से में जो किया…

नई दिल्ली, 05 जून 2022 : सोशल मिडिया पर अकसर फनी या डराने वाली वीडियोस वायरल होती रहती है ऐसा ही एक विडियो सामने आया है जिसमे एक सांड शांत होकर रोड पर खड़ा था, तभी अचानक किसी ने उस पर पानी फेंक दिया।

फिर क्या था सांड गुस्से में बेकाबू हो गया। उसके बाद देखते ही देखते सड़क पर चलते लोगों पर हमला करने लगा। हमले के दौरान साईकिल से जा रहे एक बुजुर्ग को सांड ने अपनी चपेट लिया। सांड ने बुजुर्ग व्यक्ति को बुरी तरह से उठा कर पटक दिया।

https://www.instagram.com/reel/CeJZXWSl0lm/?utm_source=ig_web_copy_link

 

You may have missed