बिलासपुर, 02 अगस्त 2023 Eye Flu In CG : छत्तीसगढ़ में आई फ्लू के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज बिलासपुर में मिल रहे है। मंगलवार को बिलासपुर में 500 ज्यादा आई फ्लू के मरीज मिले है। निजी अस्पतालों में मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। आई फ्लू के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है। इस वायरस पर नियंत्रण के लिए फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने के साथ संक्रमित हो चुके लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इससे निपटने के लिए नियंत्रण कार्य तेज कर दिया गया है। आने वाले एक से दो सप्ताह में खुद बखुद ही इसका वायरस कमजोर होने लगेगा। मौजूदा स्थिति में इससे बचना जरूरी हो गया है। साथ ही सलाह दी गई है कि आंखें लाल होने और खुजली शुरू होने पर तत्काल अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक से परामर्श व दवाएं लें, ताकि इस रोग को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके।